बांदा: तेज बारिश ने मचाई तबाही लगभग दो दर्जन घर हुए धराशाही

गांव में बारिश ने तबाही मचा दी है और तेज बारिश के चलते और लगभग दो दर्जन कच्चे मकान ध्वस्त हो गए हैं।

0
36

यूपी के बांदा जनपद में इन दिनों बारिश का कहर जोरों पर है। जिसके चलते हुई तेज बारिश के कारण कच्चे मकान गिरकर धराशाई हो गए है। बता दे कि लगातार तेज बारिश होने के चलते लगभग दो दर्जन कच्चे मकान ध्वस्त हो गए है। वही मकान मालिकों का रो-रो कर बुरा हाल है। जहाँ सूचना पर राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है।

आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बगेहटा गांव सामने आया हुआ है। जहां पर तेज बारिश होने के चलते लगभग दो दर्जन कच्चे मकान धराशाई हो गए हैं। जिससे मकान गिरने से मकान मालिक और अन्य पारिवारिक जन बेहाल नजर आ रहे हैं और उनके खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मी के द्वारा गांव पहुंचकर मौके पर मुआयना किया जा रहा है।

वही ग्राम प्रधान अकबर हुसैन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि हमारे गांव में बारिश ने तबाही मचा दी है और तेज बारिश के चलते और लगभग दो दर्जन कच्चे मकान ध्वस्त हो गए हैं और इन लोगों के खाने-पीने की सामग्री भी कुछ नहीं बची जिससे लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। जहाँ बारिश में घर गिरने वाले के नाम
अब्दुल रशीद, देशराज प्रजापति, बराती लाल, देशवा, गोमती, सोहन, शिव प्रसाद, राजबहादुर, भोला, राजू, राजा भैया, दसारथा, रजौना,सब्बीर शाह, गंगा राम, अमीदियां, इरफान,जुनैद,मोहमद अली,बबलू, पप्पू,शरीफ,नसीम,शिवपूजन आदि है।