Banda: बाँदा जनपद के सिमौनी धाम स्थित मौनी बाबा हस्तशिल्प एवम खादी ग्रामोद्योग महोत्सव पंडाल में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं नेहरु युवा मंडल बेवर द्वारा आयोजित मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के 30 के हस्तशिल्पी हाथ से बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री कर रहे हैं। मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में जरी वर्क, पेचवर्क, लेदर, स्टोन कार्विंग, ज्वेलरी, दरी एवं अन्य बिछावन आदि हस्तशिल्प कलाओं से सुसज्जित वस्तुएं मिल रही हैं।
राष्ट्रीय पटसन बोर्ड द्वारा 25 स्टाल लगाए गए। जिसमें जूट बैग, हैंडी क्राप्ट, जूट ज्वैलरी, जूट स्लीपर, वाल हैंगिंग, होम रैंस टाइल्स, गिफ्ट एंड नौ वलतीस व अन्य लाइफ स्टाइल्स जूट प्रोडक्टस के स्टाल लगे हुए है। जिसमे लोगो ने खूब खरीदारी की। यह जानकारी बोर्ड के सहायक निदेशक मनोज कुमार थदानी ने दिया। इन स्टालों में दिव्यांग लोगो को सहायता देने के लिए उनसे जूट के बहुत उत्पाद तैयार करवाकर विक्रय करवाया जाता है। खादी ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा 30 स्टाल लगाये गये जिसका उद्धाटन एडीएम वित्त राजेश कुमार द्वारा गया, जिसमे ऊनी कपड़े खादी के रजाई व बच्चो के कपड़े की खरीददारी हुई।