उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले (Banda) में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रधानमंत्री सुमंगला योजना की धज्जियां उड़ाई हुई है। आपको बता दे कि बाँदा जिले (Banda) के बबेरू तहसील अंतर्गत ग्राम सभा पल्हरी में विभागीय अधिकारियों ने कागजी कोरम पूरा कर बिना विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर पकड़ा दिये है।
सुमंगला योजना के अंतर्गत 2016 में विद्युत विभाग द्वारा बिना विद्युत लाइन के ही ग्रामीणों के विद्युत कनेक्शन कर दिए गए थे। बिना विद्युत कनेक्शन के ही उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग बिल भेज रहा है। गरीब ग्रामीण 2016 से विद्युत विभाग के उत्पीड़न का शिकार हो रहे है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी बिना कनेक्शन के जेल भेजने की धमकी देकर विद्युत बिल की वसूली कर रहे है। पीड़ित ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।