यूपी के बांदा (Banda) में 2 दिन पहले दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे के इनकार करने से दुल्हन पक्ष के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए नजदीकी थाने में पहुंचकर दूल्हे के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।
बाइक और रुपए न मिलने पर दूल्हा था नाराज
बांदा (Banda) जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नहर के पटरी के पास रहने वाले शख्स ने महिला थाने में तहरीर देते हुए बताया की उसने अपनी बेटी की शादी आगरा के मिलिट्री कॉलोनी के रहने वाले विजय से तय हुई थी। वही शादी की डेट 24 फरवरी को होनी थी वही लड़की पक्ष वालो ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन शादी के कुछ दिन पहले लड़के वालो का फोन आया और 1 लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगा। जब पिता ने ये सब न देने की असमर्था जताई तो लड़के पक्ष वालो ने शादी करने से मना कर दिया। लड़की ने पिता ने 5 लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वही पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। वही महिला प्रभारी मोनी निषाद ने बताया की एक मामला आया है जहा पर लड़के पक्ष वालो ने 1 लाख रुपए की मांग और मोटर साइकिल की मांग की जब नही दिया तो शादी तोड़ दी है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है आगे की कार्यवाही की जा रही है।