Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा के पूर्वमंत्री व सपा प्रत्याशी ने प्रेसवार्ता की। जहाँ सोशल मीडिया में टिकट बदलने के अफवाहों को गलत बताया। शिवशंकर पटेल ने बताया कि बांदा चित्रकूट लोकसभा 48 से मैं ही हूं चुनाव मैदान में। शिवशंकर पटेल का दावा है कि जनता मुझे लोकसभा में पहुंचाएगी।
शिवशंकर पटेल ने कहा, हमारी सरकार की पूर्व की योजनायो से है प्रभावित है। इस चुनाव में हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।