बांदा: विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग, फसल जल कर हुई खाक

ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी वो भी मौके पर पहुंच गई किसी तरह ग्रामीणों ने आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की।

0
21

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र के मुरवल गांव से एक मामला सामने आया है। रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे राधेश्याम खेगर के गेहूं के खेत में लगे विद्युत विभाग के खंभे से शॉर्ट सर्किट से 6 बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई। गांव के स्थानीय लोगो ने देखा की आग लग गई उन लोगो ने राधेश्याम को बताया की खेत में आग लग गई। जहाँ राधेश्याम और मुहल्ले के सब लोग खेत की तरफ भागे और पुलिस चौकी को फोन किया। मौके पर चन्द्र प्रकाश मुरवल चौकी इंचार्ज पहुंचे ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी वो भी मौके पर पहुंच गई किसी तरह ग्रामीणों ने आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की।

राधेश्याम और उसकी पत्नी सीमा का रो रो कर बुरा हाल है सीमा के 5 बच्चे है जिसमे 3 लड़कियां और 2 लड़के है राधेश्याम ने बताया की मैने कई बार विद्युत विभाग में शिकायत की मेरे खेत जो विद्युत का पोल है। उसमे हमेशा शार्ट सर्किट होता रहता है की लेकिन आज तक विद्युत विभाग के कर्मचारी ठीक नही किए है और आज आग लग गई है। अभी तक विद्युत विभाग के कोई भी व्यक्ति नहीं आये है।