बांदा: चकबंदी विभाग के शोषण के चलते किसान ने किया आत्महत्या

भारतीय किसान यूनियन एवं गांव के किसानों ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन।

0
14

Banda News: भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने चकबंदी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की करी मांग। विभाग के लापरवाह अधिकारियों के चलते किसानों के चकों को कर दिया गया इधर से उधर। किसानों का आरोप है लापरवाह व निरंकुश बना चकबंदी विभाग।

एक काश्तकार के रकबे का नंबर नाले के पास दिया। रकवे का संशोधन करवाने के लिए रात दिन विभाग के चक्कर किसान काटता रहा। लापरवाह बने चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने नहीं सुनी किसान की फरियाद। परेशान किसान ने आत्महत्या कर लिया। खप्टिहा खुर्द के सैकड़ो किसानों ने डीएम से की शिकायत। गांव के किसानों ने चकबंदी पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की जिलाधिकारी से करी मांग। यह पूरा मामला पैलानी तहसील के खप्टिहा खुर्द गांव का है।