बाँदा: नवरात्रि महोत्सव को लेकर मेला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

जिला पंचायत अध्यक्ष ने पहुंच कर फीता काटकर मेला प्रदर्शनी आयोजन का उद्घाटन किया और मेले की शुरुआत कराई।

0
25

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के बबेरू कस्बे पर विगत हर वर्षों की बात इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि महोत्सव को लेकर समिति के द्वारा मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ने पहुंच कर फीता काटकर मेला प्रदर्शनी आयोजन का उद्घाटन किया और मेले की शुरुआत कराई।

बता दें कि बबेरू कस्बे के सिद्ध पीठ मां मढ़ी दाई मंदिर दंगल मैदान पर विगत हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि महोत्सव को लेकर समिति के द्वारा मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें कानपुर, लखनऊ सहित विभिन्न शहरों से आए हुए व्यापारियों के द्वारा मेला प्रदर्शनी पर तरह-तरह की दुकानें सजाई गई है।

साथ-साथ विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने पहुंचकर फीता काटकर मेला प्रदर्शनी आयोजन का उद्घाटन किया। वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मेला प्रदर्शनी आयोजन की शुरुआत कराई। उद्घाटन कार्यक्रम पर नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव, मुन्ना सिंह तरायां, गुलाब उपाध्याय, मिलन सिंह, बच्चा गुप्ता सहित कस्बे के गणमान्य लोग एवं समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोग मेला प्रदर्शनी पर खरीदारी कर लुफ्त उठा रहे हैं।