उत्तर प्रदेश के बांदा में सुबह करीब साढ़े पांच बजे शौच करने घर से बाहर जा रहे दो बालकों में से एक को डंफर ट्रक ने कुचल दिया। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा बालक बाल -बाल बच गया। घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।
आपको बता दें कि, यह पूरा मामला थाना बबेरू क्षेत्र अंतर्गत बेर्राव गांव का है। जहां रविवार 11 जून की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे शौच करने के लिए जा रहे दो बालकों में से एक बालक जिसका नाम सुनील उर्फ नरोत्तम पुत्र पवन विश्वकर्मा जोकि कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव में आठवीं कक्षा का छात्र था और जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष थी जिसको अज्ञात डंफर ट्रक ने रौंदते हुए भाग निकला।
वही ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु आक्रोशित ग्रामीणों ने एक न सुनी। वही लगभग एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
आपकी बताते चले कि, ग्रामीणों ने मृतक के मुआवजे व सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग की है जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।