Banda: उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले (Banda) में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। आपको बता दे की यह पूरा मामला जनपद बांदा के विकासखंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत मुसीवा के पास का है, जहां पर छात्राओं से भरी वैन खाई में जा गिरी।
घटना की पूरी जानकारी में यह ज्ञात हुआ कि कमासिन क्षेत्र अंतर्गत बीरा गांव के जय दुर्गे इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की छात्राएं अपना पेपर देने के बाद वैन से घर वापिस आ रही थी, तभी वैन का तेल खत्म हो गया और ड्राइवर वैन को किनारे लगाकर तेल लेने चला गया।
वहीं छात्राओं ने बताया कि वैन बिना ड्राइवर के अपने आप चल पड़ी और खाई में जा गिरी। छात्राओं ने बताया कि वैन में कुल 9 छात्राएं सवार थीं वहीं ड्राइवर ने 11 लोगो के होने की बात कही है। हलाकि स्कूल की छात्राएं सही सलामत बाहर निकाल ली गई जिसमे दो छात्राओं को हल्की चोट आई है।