बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सफाई न मिलने व कूड़े के ढेर देखकर संबंधित अधिकारी को लगाई फटकार।

0
32

उत्तर प्रदेश: आपको बता दें कि यह पूरा मामला बबेरू कस्बे का है, जहां आज सोमवार को बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल (District Magistrate Durga Shakti Nagpal) ने सुबह-सुबह कस्बे का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निरीक्षण किया। उसके बाद तहसील एवं दशहरा मैदान रावण तालाब एवं दंगल मैदान का निरीक्षण किया। इसके उपरांत अछाह गांव में बने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। जिसमें कस्बे के रावण तालाब, दंगल मैदान व तहसील पर कूड़े के ढेर गंदगी को देखकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव को कड़ी फटकार लगाई है। वही निर्देशित किया गया है, कि जो नगर और कस्बे का कूड़ा निकालेगा वह एमआरएफ सेंटर में ही डाला जाएगा, और तालाब के किनारे जो कूड़ा फेंका जा रहा है, उसकी सफाई करवा ली जाए। इस बार से कस्बे में एक भी कूड़ा दिखना नहीं चाहिए।

इस मौके पर तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।