बांदा: केन जल आरती में भक्तों ने जताया रोष, मूर्ति विसर्जन के अवशेषों को लेकर नाराजगी

भक्तों ने रोष प्रकट किया क्योकि केन नदी की हालत पहले से काफी ज्यादा खराब हो चुकी है।

0
54

यूपी के बांदा जनपद के केन घाट पर निरंतर की जाने वाली प्रत्येक मंगलवार का केन जल आरती का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया और केन मां के जयकारे का उद्घोष हुआ। वहीं केन जल आरती के पश्चात केन जल की स्वच्छता को लेकर विशेष चर्चा की गई। जिसमे भक्तों ने रोष प्रकट किया क्योकि केन नदी की हालत पहले से काफी ज्यादा खराब हो चुकी है।

वहीं विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में मूर्ति विसर्जन का कार्य किया गया है जोकि नदी में मूर्तियों को विसर्जित कर कार्य संपन्न किया गया लेकिन मूर्ति विसर्जन के पश्चात अभी तक मूर्तियों के अवशेष पानी में ही पड़े है। जिनको बाहर निकालना अति आवश्यक है। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा की मूर्तियों के अवशेषों को प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द बाहर निकलवाना चाहिए और एक उचित स्थान पर गड्ढा खोदकर उन अवशेषों को रीति रिवाज के साथ दबा देना चाहिए।

उन्होंने कहा, जिससे नदी दूषित होने से भी बच जाएगी और अवशेषों तथा पूजा सामग्री आदि की भी उचित व्यवस्था हो जायेगी। वहीं सभी लोगो ने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इसपर ध्यान दे तथा केन जल को साफ तथा स्वच्छ रखने में समिति का सहयोग दे, क्योकि यह जल बांदा जनपद के लिए अति आवश्यक है तथा इसी से हम सब अपनी प्यास बुझाते हैं। इस दौरान केन जल आरती में तमाम पदाधिकारी एवं भक्तजन लोग मौजूद रहे।