Banda: पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा (Banda) व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में पैदल गस्त की गई। नव वर्ष को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, शहर क्षेत्र में अतिक्रमण व यातायात व्यवस्था के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए गए ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र श्री अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बांदा शहर (Banda) क्षेत्र में पैदल गस्त की गई। इस दौरान शहर क्षेत्र में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए। आगामी नव-वर्ष को लेकर भी कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पैदल गस्त के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन आदि के आसपास चेकिंग भी की गई। लोगों को यातायात नियमों को पालन करने हेतु सचेत किया गया। साथ ही यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें।
रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नव-वर्ष के दृष्टिगत मुख्य बाजार में होने वाली भीड़-भाड़ के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किया गया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को लगाया जाए। साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी भ्रमणशील रहे। मिशन शक्ति मोबाइल लगातार भ्रमणशील रहकर कार्यवाही करती रहे।