बाँदा: मजदूर युवक की हत्या के आरोपियों के लिए फांसी की मांग

डीएम कार्यालय जाकर पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ फांसी, व मुआवजे की मांग की।

0
9

Banda News: यूपी के बाँदा में मजदूर युवक की हत्या के आरोपियों के लिए फांसी की मांग की गयी है। गांव के ही रहने वाले लोगों पर ईट व पत्थरों से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगा है। डीएम कार्यालय जाकर पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ फांसी, व मुआवजे की मांग की।

खबर है कि मजदूरी करने से मना करने पर हत्या कर दी गयी। परिजनों ने यह आरोप लगाया है। मृतक के परिवार को 50 लाख नगद व एक सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की। गाडगे बहुजन सेवा समिति एवं यूथ ब्रिगेड के लोगों ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा।

घटना के उपरांत गिरवा थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। दर्ज मुकदमे में पंजीकृत अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीड़ित परिवार ने मुआवजे व फांसी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में किया नारे बाजी। घटना बाँदा के गिरवां थाना क्षेत्र के घुरौंडा गांव की है।