बाँदा: घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला

0
24

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले (Banda) में एक युवती पर उसके घर में घुसकर उसके प्रेमी ने जानलेवा हमला किया। परिजनों का कहना है कि युवक युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। युवती के मना करने पर युवक ने उस पर जानलेवा हमला किया है। हलाकि युवती ने हमलावर युवक का नाम बताने से साफ़ इनकार कर दिया। हमलावर युवक युवती का रिश्तेदार बताया जा रहा है। हमलावर ने युवती के गले पर चाकू से वार किया है। घायल युवती को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए घायल युवती को रेफर किया है। डॉक्टर के अनुसार युवती के गले में गंभीर घाव है। घटना बाँदा (Banda) के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डीएम कॉलोनी की बतायी जा रही है।