Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा मौजे में नेशनल हाईबे पर बिगत 4 वर्ष से घर बना कर रह रहे हलवाई मनोज गुप्ता पुत्र नत्थू की लाश एनएच 35 में राजाबाबू कोटेदार के मकान के सामने पुलिया के नीचे झाडियों में मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
लाश देखते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा एफआईआर दर्ज करके हत्यारों की गिरफ्तारी तक हाईबे जाम कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा के समझाने पर जाम न खोलने पर उन्होने अतर्रा, बिसण्डा, फतेहगंज थाने की पुलिस बल बुला लिया। उपजिलाधिकारी अतर्रा रावेन्द्र सिंह व सीओ अतर्रा के आश्वासन पर एक घंटे के अन्दर जाम खुला।
शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 की सुबह नेशनल हाईबे 35 में राजाबाबू कोटेदार के मकान के पास पुलिया के नीचे तुर्रा के लडकू शिवहरे नें एक लाश पड़ी देख परिजनों को बताया, लाश की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव थाना बदौसा, बीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी सीनियर उपनिरीक्षक, ब्रह्मदत्त गोस्वामी उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना अतर्रा व फोरंसिक टीम नें पुलिया के नीचे झाड़ियों में फंसी लाश को निकाल कर रोड़ के किनारे रखा।
परिजनों नें लाश को मनोज गुप्ता उम्र 45 वर्ष पुत्र नत्थू गुप्ता की सिनाख्त किया। लाश को देखते ही रोते बिलखते परिजन पत्नी गुड्डो, बेटा जीतू उम्र 20 वर्ष, भोला 17 वर्ष, सुुप्रिया 13 वर्ष, छोटा लड़का 8 वर्ष सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।