बांदा: करोड़ों रुपए पर विकास का पैसा चढ़ जाता है भ्रष्टाचार की भेंट

प्रधान प्रतिनिधि लाइसेंस धारक हैं ग्राम पंचायत के व्यक्तियो को धमकियां देता है। जबकि आदर्श ग्राम पंचायत भी घोषित किया गया है।

0
3

Banda News: यूपी के बाँदा कमासिन, विकास खंड मुख्यालय ग्राम पंचायत कमासिन जहां पर करोड़ों रुपए विकास कार्य के लिए आता वहां पर प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत की हालात बहुत ही दयनीय स्थिति में आ गयी है। यहां पर विकास खंड अधिकारी मुख्यालय का विकास कार्य नहीं देख सकते क्षेत्र की क्या देखेंगे इस ग्राम पंचायत में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आदेशो का कभी भी पालन नहीं किया गया है। प्रधान प्रतिनिधि लाइसेंस धारक हैं ग्राम पंचायत के व्यक्तियो को धमकियां देता है। जबकि आदर्श ग्राम पंचायत भी घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव )की एक भी नहीं सुनता अपने आपको बहुत ही बड़ा गुण्डा मानता हैं।

सियारानी ने बताया कि घर के अंदर भी पानी चले जाने कारण सभी सामग्री खराब हो जाती है। सुविती ने बताया कि छोटे छोटे बच्चे पानी से निकलते हैं। इस ग्राम पंचायत में 13,500 से अधिक मतदाता आबादी 25000 करीब होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here