बांदा: संविदा ड्राइवर पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

रोडवेज संविदा कर्मियों ने एआरएम लक्ष्मण सिंह पर लगाए गंभीर आरोप।

0
46

यूपी के बांदा रोडवेज के संविदा ड्राइवरों का आरोप एआरएम की घूसखोरी से परेशान होकर साथी संविदा ड्राइवर ने विगत 11 तारीख को प्रयागराज में बस में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। संविदा कर्मियों ने जिलाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में घटना की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

रोडवेज संविदा कर्मियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। मृतक संविदा ड्राइवर वेद प्रकाश की पत्नी वंदना ने भी रोडवेज के एआरएम लक्ष्मण सिंह पर घूसखोर का आरोप लगाया है।

मामला बांदा रोडवेज के एआरएम लक्ष्मण सिंह द्वारा संविदा कर्मियों के उत्पीड़न और घूसखोरी से जुड़ा हुआ है। वहीं इस मामले में सहायक क्षेत्रीय प्रबंन्धक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है। वह सब असत्य व निराधार है। प्रयागराज में जो परिचालक के साथ घटना हुई है। उसकी हम निष्पक्ष जांच करवाने के पत्र लिखकर भेज दिया और मृतक परिचालक के परिवार को जो भी सरकारी सहायता होगी दी जायेगी।