बांदा: बिना डिग्री डॉक्टर बन चला रहे क्लिनिक, लोगो की जिंदगी लगा रहे दांव पर

0
6
Banda

Banda: आपको बता दे कि यह पूरा मामला जनपद बांदा (Banda) के बबेरू तहसील अंतर्गत मर्का क्षेत्र का है, जहाँ पर फर्जी तरीके से क्लिनिक चलाने और बिना किसी डिग्री के डॉक्टर बनकर इलाज करने का मामला सामने आया है।

जब मीडिया मौके पर पहुंची और जानकारी की गई तो पता चला कि यहाँ पर कई वर्षो से ऐसे ही फर्जी तरीके से क्लिनिक चलाया जा रहा है, जिसमे काफी लोग आते हैं और अपना इलाज भी करवाते हैं। क्लिनिक चलाने वाले पंकज कुमार द्वारा बताया गया कि यह मेरा क्लिनिक नही है और यह डॉ० विनय कुमार का क्लिनिक है। आगे बताया गया कि मैं यहाँ दो – महीनो से ट्रेनिग कर रहा हूं। हालांकि उनकी डिग्री के विषय में पूछे जाने पर कोई जवाब नही दिया गया। वहीं क्लिनिक में कार्य करने वाले पंकज कुमार ने यह बात स्वीकार की है कि क्लिनिक का किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन भी नही हैं।

गौरतलब है कि जनपद में अभी भी झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार लगी हुई है जोकि बिना किसी डिग्री और रजिस्ट्रेशन के अपना काम धड़ल्ले के साथ कर रहे है। खैर अब देखना यह है कि जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा कब ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों की जांच कर उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि यह एक जांच का विषय है और ऐसे डॉक्टरों से आम जनमानस की जान को भी खतरा हो सकता है।