बाँदा: गांव सभा की जमीनों पर दबंगों ने मिलीभगत कर शुरू किया अवैध निर्माण

0
19
Banda

Banda: पूरा मामला बाँदा जनपद (Banda) के तहसील बबेरू के ग्राम सभा भदेहदू का जहाँ एक तरफ शासन प्रशासन ग्राम सभा की जमीनों को खाली करवा रहे हैं, वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत भदेहदू में जिम्मेदार कर्मचारियों से सांठगांठ कर लामबंध हो बहोरी कोटार्य, लवकुश कोटार्य, अशोक कोटार्य, लवलेश कोटार्य आदि परिवारीजनों के साथ मिलकर ग्रामसभा के गाटा सं 951 नवीन परती में जबरियन कब्जा करके अवैध निर्माण करा रहे हैं। पूर्व में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से कब्जा हटवाने के लिए लिखित शिकायत की थी लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर कब्जा धारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

आज ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीण बबेरू तहसील के उपजिलाधिकारी से मिलकर निवेदन किया है हमारे ग्राम का गाटा संख्या 953 में सरकारी सामुदायिक शौचालय बाथरूम हैंडपंप युक्त सरकारी भवन बना है जिसका रास्ता गाटा संख्या 951 से है। मार्ग पर कब्जा करने की वजह से लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। मना करने पर उक्त लोग लड़ाई के लिए आमादा हो जाते हैं और फर्जी हरिजन एक्ट लगाने की धमकियां देते हैं, जिससे गांव में कभी भी बवाल होने की आशंका है। महोदय उक्त अवैध कब्जा धारियों का निर्माण कार्य रोकवाते हुए ग्राम पंचायत की जमीन को खाली करवाने का आदेश पारित करें।