Banda News: यूपी के बांदा में एक दिदहाड़े खूनी घटना ने इलाके में हड़कम्प मचा दिया है। एक युवक को पत्थर मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। यह मामूली विवाद के चलते हुई घटना में एक दबंग ने सिर पर पत्थर मारा। परिजनों ने तीन आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना स्थल पर थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच की। इस घटना से मृतक के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला बांदा के गिरंवा थाना का है।