Banda: आपको बता दें कि आज पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले (Banda) के कलेक्ट्रेट परिसर से सामने आया है, जहां पर जिले के अलग-अलग क्षेत्र की आशा बहुएं पहुंची। आशा बहुओं ने आयुष्मान कार्ड योजना में ड्यूटी लगाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से इन लोगों ने बताया कि हम लोगों की ड्यूटी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाई गई है। इससे हमको भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। कारण यह है कि कार्ड बनाने के लिए जहां हमको घर घर जाना पड़ता है, तो वहीं वेबसाइट ना चालू होने से हमें बहुत देर तक काम करना पड़ता है। हम लोगों को कार्य के अनुरूप मानदेय भी नहीं दिया जाता है इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी आयुष्मान कार्ड योजना ड्यूटी ना लगाई जाए।
बाँदा: आशा बहुओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर जिलाधिकारी को दिया शिकायत पत्र
कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय पहुंची आशा बहुओं ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया