Banda: उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा (Banda) के द्वारा सभी वितरक साथियों के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा जी की उपस्थिति रही।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी श्रीमती संतोष मिश्रा जी ने सभी वितरक साथियों को माला पहनाकर एवं मिष्ठान वितरण करके सम्मानित किया। पिछले 50 वर्षों से लगातार श्री नंदकिशोर शिवहरे जी ने पैदल चलकर पेपर बाटा है। उनका भी शॉल ओढ़ाकर एवं शील्ड देकर सम्मान किया गया।
समाचार पत्र विक्रेता संघ जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदा (Banda) में यह कार्यक्रम वितरक साथियों के लिए हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी वितरक साथियों को मिष्ठान वितरण एवं सम्मानित किया जाता है। आगे जिला अध्यक्ष जी ने बताया कि पहले कंपनी के द्वारा दीपावली के अवसर पर गिफ्ट दिए जाते थे लेकिन कई वर्षों से कंपनी के द्वारा उपहार देना बंद कर दिया गया है। इसी को देखते हुए समाचार पत्र विक्रेता संघ के द्वारा हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिससे वितरक साथियों को मनोबल ना टूटे और वरिष्ठ वितरक साथियों का समाचार पत्र विक्रेता संघ हमेशा सम्मान करता है।
कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक श्री राजकुमार गुप्ता जी ने बताया कि सभी वितरक साथियों को सरकार के द्वारा पेंशन जैसी योजनाओं को लॉन्च करना चाहिए क्योंकि पूरा जीवन भर वितरण करते हैं। इसके बाद उनके जीवन में कुछ नहीं रह जाता। इसीलिए वितरक साथियों के लिए सरकार के द्वारा कुछ ऐसी योजनाओं का संचालन करना चाहिए, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विमल कृष्ण श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे। इस मौके में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष गोपी कृष्ण ओमार, मोहित ओमार, जिला मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला, जिला सचिव जयप्रकाश कबीर, जिला सचिव राजेश कुमार, जिला सचिव मलखान कबीर, जिला उपाध्यक्ष कमल अवस्थी, गरीबदास, आलोक द्विवेदी, सत्यम मिश्रा, रवि कुमार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।