उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के सर्राफा मार्केट से श्री राम ज्वेलर्स की दुकान से सोने चांदी के जेवरात रुपए से भरा बैग अज्ञात टप्पेबाज लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पे बाज की तलाश में जुट गई है।
वही सूचना मिलते ही बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर टप्पेबाजी स्थल का मौका मुआयना किया है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जल्द ही खुलासा करने की बात कही है। वही पीड़ित अनिल तिवारी ने बताया कि, मैं ज्वेलर्स की दुकान पर ज्वेलरी का सामान खरीदने के लिए आया था।
जिसमें सोने चांदी के जेवर ₹25000 नगद और अपना एंड्राइड मोबाइल बैग में रख दिया था। उसके बाद मैं पानी पीने लगा तभी अज्ञात टप्पेबाज आया और बैग छीन कर मौके से भाग गया और कुछ दूर खड़ी मोटरसाइकिल में बैठकर रफूचक्कर हो गया, सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग 2 से ढाई लाख रुपए के जेवरात रहे हैं।