कौशाम्बी जनपद में चर्चा का विषय बना काली स्पेलण्डर बाइक वाला बालू पासर

ओसा पेट्रोल पंप में किराए के मकान में पासर ने बनाया ठिकाना

0
4
Kaushambi

Kaushambi: जनपद में हफ्ते भर से ओवरलोडिंग बालू रोकने के लिए अफसरो की बढ़ती दबिश के बीच बिना नंबर की काली स्पेलण्डर बाइक वाला पासर चर्चा में है। ओवरलोडिंग के खिलाफ चल रहे अफसरों के अभियान का भी इस पासर पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। आधी रात के करीब पासर पश्चिम शरीरा से दानपुर करारी के रास्ते गाड़ियां पास करवा रहा है। आरोप है कि पासर से स्थानीय पुलिस के साथ कुछ लोग भी जुड़े हुए हैं।

मंझनपुर नगर कोतवाली के ओसा पेट्रोल पंप के पास बिना नम्बर की काली स्पेलण्डर बाइक वाला पासर ठिकाना बना रखा है। आरोप है कि रात का सन्नटा होते ही पासर अपने साथियों के साथ काली स्पेलण्डर से निकलता है। सिंपल सा दिखने वाले पासर की नेटवर्किंग यमुना घाट से लेकर गंगापार तक फैली है। पासर के नेटवर्किंग के सामने अफसरों का ओवरलोडिंग रोकने का अभियान भी फेल दिख रहा है। रात का सन्नाटा पसरते ही पासर निकल पड़ता है, भोर होने से पहले फिर अपने रूम में पहुँच जाता है। वैसे इस पासर के और भी कई अवैध धंधों में जुड़े होने की चर्चाएं है। सूत्रों की माने तो पासर प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख की काली कमाई कर रहा है।