बलरामपुर: बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई बेचैनी

0
7

यूपी में रुक रुक के हो रही बारिश ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी है। वही बलरामपुर (Balrampur) में भी लोग बारिश की वजह से काफी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास तौर पर किसान बेहद परेशान है क्योंकि उनकी फसल तैयार है और बारिश के वजह से फसल बर्बाद हो सकती है।

बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो रही किसानों की फसल

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत तराई के कुछ जिलों की सूची को जारी किया था जिसमें बताया था कि सोमवार तक लगातार मौसम खराब रहेगा।इस दौरान तेज हवा,बारिश और ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है । मौसम विभाग के चेतावनी के बाद इसका असर बलरामपुर (Balrampur) जिले में देखने को मिलता हुआ दिखाई दिया। यहां जगह-जगह पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसकी वजह से किसान काफी परेशान है। बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चल रही है जो कि किसानों के लिए परेशानी बन रहा है। यहां रविवार को देखा गया की रूक रूक कर कई बार तेज तेज बारिश हुई है जिसकी वजह से किसानों की खेत में खड़ी फसल गिर गई है। जिसमें गेहूं, सरसों और अन्य फसले शामिल हैं।

बारिश से किसानों को हो रहा बड़ा नुकसान 

किसान जिस फसल को अपनी मेहनत से तैयार करता है। जिस फसल के लिए दिन-रात पसीना बहता है। वही फसल आप किसानों के सामने बर्बाद होती हुई दिखाई दे रही है। जिले में रहने वाले चकवा गांव के किसान आशीष पांडेय का कहना है कि पहले से ही हम किसान काफी परेशान है लेकिन कुदरत की मार बारिश और तेज हवाओं से साफ देखने को मिल रही है। किसान ने कहा है कि जो सरसों की फसल पकी खड़ी थी बस कुछ दिनों बाद उस फसल को काटने की तैयारी होती और फिर सरसों निकाल कर बाजार में बेचा जाता है लेकिन उससे पहले ही बारिश पर कुदरत की मार देखने को मिली। इसी तरह से अगर ऐसे मौसम रहा तो गेहूं भी बर्बादी की कगार पर है। क्योंकि कई जगह गेहूं की फसल गिर गई, ऐसे में फसल बर्बाद हो सकती है। गेहूं के साथ साथ सरसों ,दलहन और आलू तथा सब्जी की फसल पानी और हवा की वजह से नीचे गिर गई है। अगर ऐसे ही बारिश और होती रही तो फसलों की पैदावार आधा हो जायेगी और किसान बर्बाद हो जाएंगा।