बलरामपुर: नदी में नहाने गई तीन युवतियां डूबी, दो की मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया

0
12

यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में अचानक से खुशियों का माहौल मातम में डूब गया। यहां परिवार की कुछ लड़कियां होली का त्यौहार बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मना रही थी और इसी दरमियान वह नदी में नहाने गई तो अचानक से डूब गई जिसमें से दो की मौत हो गई। जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया।

गम मैं डूब गया पूरा परिवार

बलरामपुर (Balrampur) जिले में एक हादसे ने होली की खुशी गम में बदल दी। राप्ती नदी में होली खेलने के बाद नहाने गई तीन युवतियां गहराई में जाने से डूब गईं। नदी में बह रही एक युवती को ग्रामीणों ने निकाल लिया। वह बच गई, लेकिन दो युवतियां तेज बहाव होने से बह गईं। जिन्हें पुलिस व गोताखोर की टीमों ने बीती शाम से खोजना शुरू किया। मंगलवार को दोनों युवतियां का शव नदी में मिला। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदौरी गांव में सोमवार की शाम की घटना बताई जा रही है। नंदौरी गांव से 50 मीटर दूरी पर राप्ती नदी में होली खेलने के बाद शाम करीब चार बजे तीनों युवतियां नहाने गईं थीं। जिसमें गांव के बजरंगी की पुत्री सत्यमोर (22) के साथ ही पंडोसी की पुत्री हिमांशी (21) तथा बबलू की पुत्री सुषमा उर्फ छोटी (20) नहाते- नहाते गहराई में चलीं गईं और तीनों डूबने लगीं।डूबने पर तीनों का शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े। नदी में बह रहीं सत्यमोर को किसी तरह ग्रामीणों ने निकला लिया ,लेकिन मानसी और सुषमा गहराई में जा चुकी थी इसीलिए डूब गईं। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। देर शाम मौके पर उतरौला के एसडीएम अवधेश कुमार, सीओ प्रमोद कुमार यादव व अन्य अधिकारी पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों ने देर रात तक दोनों डूबीं युवतियों की खोज की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। देर रात थोड़ी दूर तक नदी में खोजा गया तो मानसी का शव मिला।मंगलवार को काफी मशक्कत के बाद सुषमा का शव नदी में मिल सका। प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय ने बताया कि दोनों युवतियों का शव नदी से निकाल लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।पूरी रिपोर्ट आने के बाद उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।