बलरामपुर: स्वास्थ्य विभाग ने लगाया निशुल्क शिविर, लोगों की मुफ्त में हुई जांच

0
27

यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने लोगों के सैंपल की जांच की और उसी के साथ से उनको दवाइयां देने का काम किया।

स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे भारी संख्या में लोग

बलरामपुर (Balrampur) के मथुरा बाजार में स्थित राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उसी के साथ से उनको दवाइयां भी देने का काम किया। बताते चलें कि प्रशासन की तरफ से जगह-जगह पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों का मुफ्त में चेकअप किया जा रहा है। वहीं अगर उनको कोई बीमारी पाई जाती है तो उसी के हिसाब से उनको दवाई देने का काम भी किया जा रहा है। भारी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य शिविर पर पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर बोले भाजपा विधायक

इंटर कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिरकत करने के लिए तुलसीपुर से बीजेपी के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला (Kailash Nath Shukla) ने कार्यक्रम में सरकारी शिरकत की। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार की तरफ से गरीबों का हर तरह से ख्याल रखा जा रहा है। इसीलिए जगह-जगह पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर आने वाले हर व्यक्ति का डॉक्टर की टीम मुफ्त में चेकअप कर रही है और अगर उनको कोई बीमारी पाई जाती है तो उनको दवाई देने का काम भी किया जा रहा है। हमारी सरकार में हर तरह से लोगों का ख्याल रखने का काम किया जा रहा है। सरकार के तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।