बलरामपुर: हिट एंड रन कानून के विरोध में उतरे ड्राइवर, यात्रियों को हुई परेशानी

0
68

Uttar Pradesh: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में हिट एंड रन कानून का जोरदार विरोध प्रदर्शन होता हुआ दिखाई दिया। यहां पर प्राइवेट बस चालक सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ड्राइवर की हड़ताल से यात्री परेशान

केंद्र सरकार के तरफ से लाये गए हिट एंड रन कानून को लेकर देश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा ही कुछ बलरामपुर (Balrampur) में देखने को मिला जहां पर प्राइवेट बस एवम ट्रांसपोर्टरों ने चक्का जाम कर किया। हड़ताल के कारण आम जनता को खासी परेशानियों का सामना कर पड़ा है। तमाम बस ड्राइवर ऑटो ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं जगह जगह जनता परेशान है किसी को अपने घर जाना है तो किसी को अपने ऑफिस लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बिलकुल ठप कर दी गई।

हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवरो ने बताई अपनी परेशानी

हिट एंड रन कानून को जिले में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर हड़तालियों ने कहा कि ट्रक व प्राइवेट बस चलाने वाले गरीब परिवार से होते हैं। सरकार को यह कानून वापस लेना चाहिए। सड़क पर उतरे दो दर्जन के करीब ट्रक और बस ड्राइवर व उनके साथियों ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा वाहन खड़े कर दिए थे। जिसकी वजह से जाम में भारी वाहन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन और एंबुलेंस फंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाराज ड्राइवरों को समझाया। काफी देर नोकझोंक भी हुई। एंबुलेंस को उस बीच निकाला गया। इसके खुलने के बाद ड्राइवरों ने विरोध जारी रखा। ड्राइवरो का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।