उत्तर प्रदेश: बलिया (Ballia) के शहर कोतवाली के विजयीपुर के एक निजी अस्पताल मे महिला के शव पाये जाने के मामले मे केस दर्ज किया गया है। प्राईवेट हॉस्पिटल की लिफ्ट मे महिला का शव मिलने के मामले मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, जबकि इस मामले मे यू पी के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु (Dayashankar Mishra Dayalu) ने पूरे मामले की गम्भीरता से जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दावा किया है।
मामला बलिया (Ballia) शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर इलाके मे स्थित एक निजी का है, जहाँ अस्पताल मे 2 दिन पहले एक महिला का शव लिफ्ट मे पड़ा पाया गया था। महिला अपने परिवार की एक महिला की डिलेवरी के लिये 23 जनवरी को अस्पताल आयी थी और उसी दिन अचानक गायब हो गयी थी। जबकि दो दिन बाद उसका शव संदिग्ध हाल मे अस्पताल के लिफ्ट मे मिला था।