बलिया: ग्रामीणवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर DM को पत्र देकर लगायी न्याय की गुहार

0
22

Ballia: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia) के थाना अंतर्गत उमरपुर दियारा गांव के सैकड़ो लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर DM को पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 500 परिवार जिनका मूल निवासी एवं घर दुआर बिहार राज्य से 1970 में उत्तर प्रदेश में आने के बाद वर्ष सन 2000 में गंगा नदी में संपूर्ण आबादी विलीन हो गई। इस गांव के लोग सड़क के किनारे झोपड़ी डालकर दिन गुजर रहे हैं। जबकि पहले यह आबादी की जमीन थी। वह जमीन मौजूदा समय में गंगा नदी से बाहर आ गया है। आरोप है कि उस भूमि पर नरही के कुछ अराजक तत्व कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जिसको लेकर DM से न्याय की गुहार लगायी है।

पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1969 में इस भूमि को लेकर 11 भूमिधरो की हत्या कर के गंगा नदी में बहा दिया गया था। जिसमें 44 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी और बताया कि सन 2000 में विपक्षी द्वारा गोली मारकर फसल लूट ली गयी थी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई की थी और उस केस में आरोपियों को 5 साल की सजा हुई थी। हालांकि ऐसी स्थिति में पीड़ितों ने डीएम को पत्र देकर अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम गठित करके भूमि का सीमांकन कराने की मांग की है।