बलिया: ग्रामीणों ने फेफना पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप

पुलिस द्वारा जनता के उत्पीड़न से गाँव मे दहशत का माहौल।

0
30

उत्तर प्रदेश: यू पी के बलिया (Ballia) में फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत निधरिया गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर फेफना पुलिस पर लगाएं गम्भीर आरोप। लोगों के बीच फेफना पुलिस से दहशत का माहौल पैदा हो चुका है। निधरिया गांव में एक जगह इकट्ठा हुए भारी संख्या में यह महिला पुरुषों की तस्वीर देखिए।

पूरा मामला यह है कि पुलिसिया उत्पीड़न की शिकार हुई गांव की जनता ने एक जगह इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल किया है। इनका कहना है कि किसी चोरी के मामले में पुलिस लगातार इस गांव के लोगों का उत्पीड़न कर रही है। रात के अंधेरे में घर में घुसकर घर के समान की तोड़फोड़ की जा रही है। यहां तक कि खाने-पीने के बर्तन और सोने वाले पलंग को भी पुलिस द्वारा तोड़ दिया गया है।

पुलिस गांव के कई नाबालिक लड़कों को बिना किसी वजह के कई दिनों से थाने पर ले जाकर बंद किया हुआ है और उनकी पिटाई की जा रही है। लोगों का कहना है कि बिना किसी सबूत, बिना किसी आधार के पुलिस लगातार इस गांव में लोगों का उत्पीड़न कर रही है, जो बर्दाश्त से बाहर है। आज इस मामले को लेकर हम लोग एक जगह इकट्ठा हुए हैं और पूरे मामले को लेकर DM को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।