उत्तर प्रदेश: बलिया (Ballia) में एक युवक के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद हड़कम्प मच गया। सिकन्दपुर थानाध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगे है। आपको बता दे कि वायरल वीडियो में एक युवक का हाथ और पैर रस्सी से बांधकर पिटाई की जा रही है। युवक की पिटाई के दौरान मां छुड़ाने के लिए गई, तो दबंगों ने मां की भी पिटाई की।
युवक की पिटाई करने के बाद दबंगों ने पुलिस को भी खुद सूचना देकर बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को ही 28 घंटे थाने में बैठा कर रखा। पीड़ित युवक 28 घंटे बाद थाने से घर गया।
जमीनी विवाद में गांव के ही दबंगों के द्वारा रस्सी में बांध कर युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो की पड़ताल पर पीड़ित युवक ने अपनी पीड़ा बताई। पीड़ित युवक का दबंगों के डर से घर से निकलना भी दुभर हो गया है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह घर से निकलते समय चार लोगो के साथ घर से बाहर निकल रहा है। वायरल वीडियो सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव का बताया जा रहा है। आपको बता दे कि यहाँ के थानाध्यक्ष दिनेश पाठक पर आये दिन मामले में हिला-हवाली करने आरोप लगता रहता है।