उत्तर प्रदेश: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia) से है, जहां गैरकानूनी तरीके से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित किया जा रहा है। पूरा मामला रेवती क्षेत्र का है, जहां भगवती अल्ट्रासाउंड सेंटर समेत कई सेंटर गैर कानूनी तरीके से चलाये जा रहे है।बताया जा रहा है कि अवैध रुप से चल रहे इस अल्ट्रासाउंड सेंटर मे कोई डाक्टर नही है। इतना ही नही इसका पंजीकरण भी नही कराया गया, जिसकी स्थानीय लोगों ने शिकायत की। लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। जांच मे सेंटर गैरकानूनी मिला, जिसके बाद इसे सीज कर दिया गया।लेकिन सेंटर संचालक प्रशासन द्वारा सीज किये गये सेंटर की सील तोड़ कर सेंटर को खुलेआम संचालित कर रहा है। जिससे लोगों मे रोष व्याप्त है।