बलिया: कांग्रेस को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस को लेकर दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश से मैदान छोड़कर भाग गए सोनिया गांधी और राहुल गांधी।

0
30

बसपा सुप्रीमो मायावती के अकेले चुनाव लड़ने और कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने और राहुल गाँधी का वायनाड लोकसभा सीट से लिस्ट में नाम होने के सवाल पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका जो कांग्रेस आजादी के बाद सबसे ज्यादा सत्ता में रही और वो कांग्रेस के सबसे सर्वोच्च नेता है माननीय सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी दोनों उत्तर प्रदेश का मैदान छोड़कर भाग गए हैं। जहाँ पर अस्सी कि अस्सी सीटें हैं और उत्तर प्रदेश छोड़कर के केरल जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी माता जी राज्यसभा कि मेंबर हो गई राजस्थान से तो ये कांग्रेस पार्टी का कान्फिडेंस गायब हो चूका है और मोदी जी के सामने वो टिक नहीं पाएंगे। एकमात्र सीट रायबरेली जो सोनिया जी के नाम थी अब वो भी भाजपा को मिलेगी। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में शून्य रहेगी। राहुल गाँधी डर गए हैं सोनिया जी डर गई हैं प्रियंका जी डर गई है। पहली सूची जारी हो गई। राहुल गाँधी केरल चले गए, सोनिया जी चुनाव लड़ने से इंकार कर दी राज्यसभा में गई और प्रियंका गाँधी को भी कान्फिडेंस नहीं आ रहा है कि उत्तर प्रदेश से लड़े।