Ballia News: ख़बर यूपी के बलिया जिला के दुबहड़ थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। दरअसल, यहाँ ताड़ी व्यवसायी ने दुबहड़ पुलिस को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित सुभाष चंद्र पासी ने दुबहड़ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगया की ग्राम सभा नगवा में मेरे नाम से ताड़ी का ठिका मैं एक लाइसेंस धारी हूँ। मैं अपने सुविधा अनुसार कुछ लोगों को दिया हूँ लेकिन ये लोग अब ताड़ी का पैसा नही दे रहे हैं। जिसके कारण टैक्स जमा करने में परेशानी हो रही है।
इसके पहले ताड़ी व्यवसायी ने एक वीडियो में पुलिस पर भी पैसा मांगने का आरोप लगाया था। लेकिन अब उस आरोप को खारिज करते हुए पीड़ित ने कहा कि पुलिस हमसे किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं मांगती है। कहां की पुलिस हमसे कभी भी पैसा नहीं मांगी है। केवल जो वहाँ के लोग वही परेशान कर रहे हैं।