यूपी के बलिया से एक खबर सामने आयी है। जहां एक परिवार इंसाफ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फरियाद लगा रहा है। मामला नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव का है। जहां रहने वाले ओंकार नाथ राय ने पिछले 6 जून को अपने बाग में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें उसने अपने वाराणसी के एक किरायेदार हरमीत सिंह बग्गा और उसके साथियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
आरोप है कि हरमीत मृतक का मकान हड़पना चाहता था।जिसके चलते मानसिक रूप से प्रताड़ित ओंकार नाथ ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने हरमीत बग्गा समेत 6 लोगो के खिलाफ नामजद केस भी दर्ज किया लेकिन घटना के एक महीने से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। इतना ही नही मृतक के परिजनों ने यूपी सरकार के एक राज्यमन्त्री पर मुख्यारोपी को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है। ऐसे मे पीड़ित परिजनों ने एसपी को पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित परिवार ने सीएम से भी न्याय की गुहार लगायी है।