बलिया: प्रधानों ने दरोगा पर लगाया अभद्रता का आरोप

एसपी को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

0
36
Ballia

Uttar Pradesh: यूपी के बलिया (Ballia) में नरही थाने पर तैनात एक उप निरीक्षक के अपमानजनक व्यवहार से व्यथित ग्राम प्रधान संघ लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा गए। ग्राम प्रधान सलेमपुर विनोद कुमार सिंह ने शिकायाती पत्र में उपनिरीक्षक पर बदतमीजी सहित अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सीओ सदर को जांच के लिए जिम्मेदारी दी है।

सोहावँ ब्लॉक के सलेमपुर के ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने आरोप लगया है कि नरही थाने के उपनिरीक्षक ने फोन करके प्रधान को थाने बुलाया। थाने पहुंचने पर उक्त दरोगा ने उनको गाली देते हुए मुकद्दमा दर्ज कर लॉकअप में डालने की धमकी दी।थाने में उक्त दरोगा ने प्रधान को काफी बेइज्जत भी किया। भीड़ इकठ्ठा होने पर ग्राम प्रधान थाने से निकलकर अपने घर पहुँचे। उसके बाद इस प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक बलिया से की। पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रकरण में सीओ सदर को जांच करने की जिम्मेदारी दी है।