बलिया: किरायेदार पर लगा चोरी करने का आरोप

0
82

उत्तर प्रदेश: बलिया (Ballia) के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भृगु नगर सतनी सराय में कुछ दिनों पहले हुई चोरी की घटना का बलिया पुलिस (Ballia Police) अभी तक खुलासा करने में नाकाम रही है। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने शहर कोतवाली में देकर की थी लेकिन पुलिसिया कार्यवाही से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं रही। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि मेरे यहां बैरिया के थाना क्षेत्र के रहने वाले एक किरायेदार ने तीन वर्षो से किराया नहीं दिया। उसके बाद मकान मालिक के घर नही होने पर चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप मकान मालकिन के द्वारा लगाया गया है।

मकान मालकिन ने कहा कि मेरे घर में किरायेदार ने बक्सा का ताला तोड़कर सोने के गहने और तीन लाख रुपए की नगदी चोरी की है। वही पीड़ित ने बताया कि जब हम लोग अपने घर आए तो देखा कि मेरे घर का ताला बंद है तो किरायेदार को फोन करने पर किरायेदार ने फोन रिसीव नहीं किया जिसके बाद मैं अपने घर का ताला तोड़ने लगी। तभी दो पुलिस कर्मी आए और बोलने गले कि क्यों ताला तोड़ रही है तो मकान मालकिन बोली कि मेरा घर है। जब कोई मेरा फोन नही उठाएगा तो मैं तोडूंगी। उसके बाद घर के अंदर आई और देखी कि मेरे घर के अंदर चोरी हुई है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली से लेकर एसपी बलिया (Ballia) तक अपनी फरियाद लेकर न्याय की गुहार लगा चुकी है लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला।