बलिया: तहसीलदार ने तहसील की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल

नही मिलता यहाँ गरीबों को न्याय, की एस.आई.टी जांच की मांग।

0
83
Ballia

यू पी के बलिया (Ballia) में संजय कुमार सिंह तहसीलदार मजिस्ट्रेट ने तहसील की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है? तहसीलदार ने कहा, “नही मिलता यहाँ गरीबों को न्याय। यहाँ के कर्मचारी भयभीत और डरे हुए है।” उन्होंने आगे कहा कि तहसील की कार्य प्रणाली की विभागीय नही बल्कि किसी उच्चस्तरीय जांच जैसे एस.आई.टी. से जांच होनी चाहिए, क्योकि गरीब आदमी को यहाँ नही मिल पा रहा है न्याय। यहाँ रोज हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की जा रही है। कुछ वकील यहाँ सिस्टम पर हावी हो गए है। कर्मचारी यहाँ डरे और भयभीत है। उनपर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया जाता है। इस भय के माहौल में शासकीय कार्य करना मुश्किल हो गया है।

मामला बलिया (Ballia) जनपद के रसड़ा तहसील का है। जहां 22 जुलाई को एक वकील ने नाजायज दबाव बनाते हुए तहसीलदार की मौजूदगी में उनके चैम्बर में पेशकार की पिटाई कर दी। जिसके बाद पेशकार की तहरीर पर रसड़ा कोतवाली में पिटाई करने वाले वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

दरअसल यह पूरा मामला बीते 22 जुलाई से जुड़ा हुआ है। उस दिन पेशकर ने थाना रसड़ा में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अधिवक्ताओं द्वारा मुझे मारा पीटा गया है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू दी। जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने कल रसड़ा तहसील परिसर में तहसीलदार व पेशकार के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पुतला फूंक दिया। अधिवक्ताओं ने पुतला फूंकते हुए कहा कि पेशकार द्वारा अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराएं, निलंबन तथा स्थानांतरण की कार्रवाई की जाए।

जब मीडिया ने इस मामले में तहसीलदार संजय कुमार सिंह से बातचीत की तो तहसीलदार मजिस्ट्रेट ने तहसील की कार्य प्रणाली की पोल खोल दी और सवाल खड़ा करते हुए तहसील की कार्यप्रणाली की जाँच की एस. आई. टी. से कराए जाने की माँग की। 

पेशकार चंदन कुमार ने बताया कि तहसीलदार के चेंबर में घुसकर अधिवक्ता ने हमारी पिटाई की है। दौड़ाकर कालर पकड़ा फिर तहसीलदार के चैम्बर मे चार थप्पड़ जड़ें। जबरदस्ती फाइल पर दबाव बनाकर तहसीलदार से मनमाफिक फैसला कराना चाहते थे। जिसको लेकर रसड़ा थाना में तहरीर दी। जिसपर तत्काल पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।