बलिया: उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों ने की छात्र की जमकर पिटाई

0
34

Uttar Pradesh: ख़बर बलिया (Ballia) जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों द्वारा छात्र को पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल बड़ा गांव उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र को उसी सरकारी विद्यालय के अध्यापकों ने लाठी-डंडे से पिट दिया, जिसके बाद हड़कम्प मच गया। पिटाई से छात्र के पीठ पर डंडों के निशान भी पड़ गए। छात्र की पिटाई की ख़बर जैसे ही परिजनों को लगी परिजनों ने विद्यालय पर जमकर हंगामा कर दिया। जहां पीड़ित छात्र सम्भु का कहना है कि पीटने वाले अध्यापकों का व्यव्हार शुरू से ही ठीक नही था। वही मामले की जांच करने आये खण्ड शिक्षा अधिकारी ने घटना की जांच कर रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को भेज दी।