Ballia: पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के निर्देशन में बलिया (Ballia) पुलिस ने दुष्कर्म में वांछित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्यूशन पढ़ाने की आड़ में घर की महिला व नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद शोषण किया। पीड़ित महिला व नाबालिक लड़की की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार शिक्षक के खिलाफ पहले से दर्ज धारा 376, 506 आईपीसी में ¾ पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए पुलिस ने उसे चालान न्यायालय कर दिया।
बलिया (Ballia) कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि मेरी लड़की को एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने आते है। नहाते समय ट्यूशन पढ़ाने आए शिक्षक ने उसका वीडियो बनाकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। वीडियो घरवालों को वायरल करने की धमकी देकर एटीएम से 15 लाख रुपए जबरदस्ती निकलवा लिये। उसी पैसे से दो-तीन गाड़ी खरीद ली। गाड़ी की किस्त जमा करने के नाम पर हर माह 15 हजार रुपये की मांग करने लगा। ना देने पर मारपीट व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करने लगा।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक मनीष पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर माल्देपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मिले मोबाइल की जांच के दौरान दर्जनों महिलाओं और किशोरीयों का अश्लील वीडियो और फोटो मिले। कड़ाई से पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ाने के दौरान घर की महिलाओं के नहाते और कपड़े बदलते चोरी चुपके से वीडियो बनाकर उनके साथ शारीरिक शोषण करता था। उसके बाद वीडियो बनाकर पैसे वसूल करता था।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त मनीष पाण्डेय पुत्र सूर्य प्रकाश पाण्डेय (निवासी विजयीपुर, थाना कोतवाली, बलिया) ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। हालांकि इस समय वह अन्य कारोबार में जुट गया था। आरोप है कि ट्यूशन पढ़ाने के दौरान उसने शिक्षक पद को कलंकित करने से भी परहेज नहीं किया। मामला सामने आने पर कोतवाली पुलिस ने इसके खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसमें कई चौकान्ने वाले तथ्य सामने आये। मंगलवार को एसएचओ कोतवाली राजीव सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने माल्देपुर मोड़ के पास से अभियुक्त मनीष पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक विवो मोबाइल बरामद हुआ। फिर, पुलिस ने पहले से दर्ज केस में ¾ पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी के साथ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ राजीव सिंह, कां. रामानुज सिंह, पंकज कुमार व हेड कां. प्रदीप कुमार शामिल रहे।