बलिया: कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया अपना परचम

इस स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय के आशानुरूप सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।

0
39

Ballia News: यूपी के बलिया जिले में कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल ने बोर्ड परीक्षा 2024 में मारी बाजी। सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी बोर्ड तथा सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार, बलिया का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहा। इस स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय के आशानुरूप सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।

जहाँ परचम लहराने वाले छात्रों में अभिषेक चौहान कक्षा 12वी के छात्र ने गणित में 100 अंक, रसायन विज्ञान में 99 अंक, भौतिक विज्ञान में 98 अंक, अंग्रेजी में 98 अंक प्राप्त किया। वही रैना सोनी संगीत में 100 अंक, रितिका सिंह अर्थशास्त्र में 95 अंक, दिव्यांशु सिंह जीव विज्ञान में 95 अंक और सगुन सिंह व्यावसायिक अध्ययन में 94 अंक और वैभव सोनी शारीरिक शिक्षा 93 अंक, अंशुल गुप्ता, खुशी पांडे अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त किये।

वही 10वी की परीक्षा में प्रियेश कुमार 96 %, अरुण कुमार सिंह 92% तथा अर्पित कुमार 91% प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस तरह विद्यालय के 10वी तथा 12वी का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा इनकी सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, प्रबंधिका रीता सिंह, प्रबंध निदेशक अंशुमन सिंह, प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य आरo पीo पांडे, एडमिन प्रियंका सिंह व समस्त विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। वही विद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।