उत्तर प्रदेश का बलिया जिला अपने आप में किसी मामले में कम नहीं है, चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो चाहे शिक्षा से जुड़ी क्षेत्र सब में सबसे ऊपर रहने का प्रयास करता है। आपको बता दे सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने पर बलिया जिले में एक अलग ही खुशी का माहौल है, यहां के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल सहित जिले का नाम रोशन कर दिया है।
बात करें बहेरी स्थित दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल की यहां के छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। जिसमें हाई स्कूल में अल-शिफा ने 96.8% और इंटर में मोहमद कलम ने 93.2% लाकर विद्यालय में प्रथम रहे। जिसको लेकर विद्यालय में उत्साह और खुशी का माहौल बना हुआ है|
उधर अगरसडॉ रोड स्थित सनबीम स्कूल में भी बच्चों ने विद्यालय द्वारा दी गई शिक्षा का दमखम दिखाते हुए एक अलग ही परचम लहराया है। इंटरमीडिएट में उत्प्ल सिंह ने 98% लाकर जिले में शीर्ष पर रहे, तो वही हाई स्कूल में अदिति यादव ने 97.6% लेकर गौरव बढ़ाया है। वही अन्य छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिससे स्कूल के प्रबंधक प्रिंसिपल सहित छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल बना हुआ है।
वही बात करें धरारा स्थित सेंट जेवियर स्कूल की तो यहां के छात्राओं ने सत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक अलग ही छाप छोड़ी है। जिसमे 12 वी में अनुष्का मिश्रा ने 95% तो दसवीं में विशेष तिवारी ने 94% हासिल कर नाम रोशन किया जिस से विद्यालय में खुशी का माहौल बना हुआ है।
इसके अलावा सरसपाली स्थित राधा कृष्ण अकैडमी भी किसी से काम नहीं यहां के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर मिसाल पेश की 12वीं में निधि यादव 94.20 परसेंट तो दसवीं में सुनिधि गुप्ता ने 94.8 परसेंट लाया है और विद्यालय के टॉपर हैं।
हेरिटेज स्कूल के छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को देख स्कूल के प्रबंधक को प्रिंसिपल ने विद्यालय का नाम रोशन करने पर छात्र-छात्राओं को माला मिठाई और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। आपको बता दे इन सभी विद्यालय के बच्चों ने हाईएस्ट परसेंटेज लाकर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है।