उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पदभार संभालते ही प्रेस वार्ता कर जनपद की मूल समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ने सीमा पर हो रहे अवैध खनन, शराब तस्करी जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर गम्भीर दिखे। एसपी एस आनन्द ने बाबा बालेश्वर नाथ का आशीर्वाद लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर महातमो से संबंधित जानकारी लिया।
उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से प्रेस वार्ता किया और जिले की समस्याओं के बारे में जाना और कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस लाइन के सभागार में सभी थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारी के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
Comments are closed.