बलिया: सपा विधायक जय प्रकाश अंचल बाढ़ से हो रही कटान का निरीक्षण करने पहुँचे

जयप्रकाश अंचल ने बताया कि घाघरा नदी से काफी कटान हो रहा है और शासन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

0
19

उत्तर प्रदेश के बलिया में सरयू नदी के जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी। एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी जारी है। हालांकि नदी का जलस्तर अभी लाल निशान से नीचे है फिर भी वृद्धि का सिलसिला जारी है। बैरिया विधानसभा के क्षेत्र में गोपालनगर व शिवाल मठिया में हो रही कटान का निरीक्षण करने पहुँचे। समाजवादी पार्टी के विधायक जयप्रकाश अंचल ने बताया कि घाघरा नदी से काफी कटान हो रहा है और शासन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इसको लेकर बार-बार हम लोग पत्र व्यवहार से लेकर विधानसभा में इसकी आवाज उठा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई उच्च अधिकारी इस क्षेत्र में नहीं आया है। इस बड़ी आबादी वाले गांव को कैसे बचाया जाए।

समाजवादी पार्टी के विधायक जयप्रकाश अंचल ने सरकार पर हमला करते हुए बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि सरकार की निष्क्रियता इस तरह रहेगी तो अधिकारी मौके पर क्यों जाएंगे और बताया कि मंत्री जी प्रभारी हैं उनको बाढ़ का निरीक्षण करने चाहिए और गांव को बचाने के कोई ना कोई योजना देनी चाहिए। चार बड़ी -बड़ी ग्राम पंचायते यहाँ है। जो घाघरा से प्रभावित इलाका है।

वही इस बाढ़ प्रभावित गांव में रह रहे ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के कई गांव कटान के चपेट में है और पिछली बार बाढ़ खंड के द्वारा कुछ कार्य किए गए थे जिससे एक पूर्वा अभी तक सुरक्षित है। जिसमें कुछ मकान तो गिर गई लेकिन अभी भी कई मकान सुरक्षित है और बताया कि कटान जारी है कोई भरोसा नहीं कि कब क्या हो सकता है। अभी तक 50 एकड़ से ज्यादा भूमि कटान की चपेट में आ चुकी है और कटकर विलीन हो चुकी है। जिस पर किसान खेती करते थे और ग्रामीणों का कहना है कि 20 दिनों से कटान लगातार जारी है। इस पर सरकार का अभी तक ध्यान नहीं है। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और इस गांव को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए।