ख़बर यू पी के बलिया (Ballia) जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र से है। माता और पिता शायद अपने बेटे को इसीलिए जन्म देते हैं कि वृद्धावस्था में उनका सहयोगी बनेगा। शायद इसलिए जन्म नहीं देते हैं कि जब बेटा बड़ा होगा तो हमारी जान का ही दुश्मन बन जाएगा। जी हां ऐसा ही मामला जनपद बलिया (Ballia) के सहतवार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो बेटों ने अपने ही पिता को मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया। वाह रे जमाना। आपको बताते चले कि यह विवाद बीते दिनों से ही चल रहा था लेकिन इस बार इतना विकराल रूप ले लिया कि बेटों ने यह तय कर लिया कि आज पिता को इस दुनिया से खत्म कर देना है। बेटों के मारने पीटने के बाद घायल पिता को उनके तीसरे पुत्र और स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ बेटों का घाव मौत का कारण बन गया।
जमीन के लिए मोतीराम 70 वर्षीय पत्नी बचकालिया देवी को उनके ही दो बेटे बबलू और अमर ने मौत के घाट उतार दिया। पिता की मौत के बाद पूरा अस्पताल चीख पुकार से गूंज गया। वही पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये है। मां का भी यही मानना है कि अब दोनों बेटे हमें भी नहीं छोड़ेंगे।
इस मामले में बलिया (Ballia) जनपद केअपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पुत्र वधु ने थाने में तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।