बलिया: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से है। बलिया जिले के बैरिया तहसील के सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर टाड़ी पर सरयू नदी (Saryu river) का कटान तेज हो गया है। जहाँ जितेन्द्र यादव, श्रीराम यादव व अनिल यादव का घर सरयू नदी (Saryu river) के कटान में विलीन हो गया। वहीं ग्रामीणों में कटान को देख दहशत की स्थिति है और हड़कम्प मचा है। लगातार कटान जारी रहने के कारण सैकड़ो एकड़ उपजाऊ खेत नदी में पहले ही विलीन हो चुका है। वहीं पिछले आठ दिनों में कई लोगों के मकान कटान के जद में आ जाने से ग्रामीण अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने चले गए हैं।
कटान पीड़ितों में से कुछ लोग अपने घरों को तोड़ कर जो भी उपयोग लायक समान यानी चौकठ, दरवाजा, घरेलू सामान, ट्रैक्टर ट्राली में भरकर जहां भी जगह मिल रही हैं वहां ले जा रहे है। अब सरयू नदी (Saryu river) बिल्कुल बस्ती से सटकर बहने लगी है। आधा दर्जन से अधिक लोगों का आशियाना विगत दिनों में कटान की जद में आ चुका है। तीन लोंगो का आशियाना सरयू में समा गया। हालांकि उक्त घरों के लोग अपने घरों को खाली कर पहले ही सुरक्षित स्थानों को चले गये थे।

शनिवार को श्री भगवान यादव, मैनेजर यादव, बूजित यादव, जगजीवन यादव, लाल पति यादव का भी मकान कटान के मुहाने पर आ गया है। ये लोग अपना सामान समेटने लगे हैं। कटान पीड़ितों का कहना हैं कि सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि सरयू नदी में समा चुकी है। खेत कट जाने से सैकड़ों परिवारों का रोजी रोटी का जरिया छिन गया है। शासन द्वारा उपजाऊ खेतों के कटान को रोकने के लिए गत वर्ष तीन करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से कटान रोधी कार्य कराया गया था परंतु वह कटान में समा चुका है।
बस्ती को बचाने के लिए बाढ़ बिभाग फ्लड फाइटिंग मद से बंबू क्रेट विधि से कटान रोधी कार्य लगातार करा रहा है। हम लोग गोपाल नगर टाड़ी बस्ती को बचाने में लगे हुए हैं। बंबू क्रेट विधि से कटान रोधी कार्य हो रहा है। उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने बताया कि बाढ़ विभाग कटान रोधी कार्य करा रहा है। हम स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।