Ballia News: ख़बर उत्तर प्रदेश के 72 लोकसभा बलिया में संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर के पुत्र एवं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद बलिया से बैरिया और जयप्रकाश नगर तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
इस दौरान कार्यकर्ता और बीजेपी के नेताओं में बड़े उत्साह के साथ नीरज शेखर का जोरदार स्वागत किया है। दावा किया गया कि इस बार लोकसभा के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर को लाखों वोटों के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं। जयप्रकाश नगर में नीरज शेखर ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं तथा भारी संख्या में आये लोगों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि इस चिलचिलाती धूप में जिस तरह से जनता ने अपना समर्थन इस यात्रा को दिया, इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री की नीतियां हर घर में पहुंच रहीं हैं।