Ballia: नायब तहसीलदार ने EO के खिलाफ धरना कराया समाप्त

0
61

Ballia: ख़बर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) के नगर पंचायत चितबड़ागांव में अधिशासी अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत कार्यालय परिसर में 12 सभासदों ने 11 अक्टूबर से धरना पर बैठे थे। इस दौरान नायब तहसीलदार धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों से मिले और उनकी समस्याएं सुन निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाई कराने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया। धरना समाप्त होने के बाद सभासद शिवमंगल सिंह ने बताया कि अगर दशहरा तक इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होता है तो हम लोग फिर से आमरण अनशन शुरू करेंगे। यह लड़ाई तब तक चलेगी जब EO पर कार्यवाही नही होगी।

सभासद शिवमंगल सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को जिलाधिकारी को पत्र देकर सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर वित्तीय अनियमिता एवं लूट खसोट का आरोप लगाया था और जांच की मांग की गयी थी। आरोप है कि प्रशासक के कार्यकाल में अधिशासी अधिकारी द्वारा कंबल खरीद, डस्टबिन खरीद, इंडिया मार्का हैंडपंप इत्यादि कार्यो में फर्जीवाड़ा किया गया हैं। हालांकि इस मामले में डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच टीम का गठित कर जांच कराया था। इसमें अभी तक जांच रिपोर्ट नही आने एवं कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित सभासदों EO के खिलाफ धरना प्रदर्शन प्रदर्शन शुरू किया था।